नेता जी सुभाष चन्द्र पर कविता


"नेता जी"
तेरे माथे पर सिकन तक न आने देता ,
काश मैं तेरे साथ होता।
तेरे हर परेशानी का सहज इलाज़ कर देता,
काश मै तेरे साथ होता।
तुम्हारे सपनो का भारत बेकार हो रहा है,
काश मैं भी तुम्हारे साथ होता।
मुझे इल्म होता गर तुमपर खतरा है,
तो खुदा को अपनी जान देकर सौदा कर लेता।
मुझे मालूम नही कुछ भी ज्यादा,
पर तुम्हारी खतिर कुछ भी कर जाता।
खुदा का लिखा लेख बदल देता।
इतिहास के पन्नों में उल्लेख बदल देता।
अंग्रेजी सिंहासन का भूगोल बदल देता।
न जाने किस रास्ते पर खो गए तुम,
पर दिलो में हमारे ज़िंदा हो तुम।
उदाहरणों से भरा है इतिहास हमारा,
पर आज भी हमारे आदर्श हो तुम।
  
    ~कुंवर अरुणवीर सिंह

नेता जी सुभाष चंद्र बोस
पर एक कविता।
पढ़े और शेयर करे😊।

Comments

Post a Comment

Popular Posts